In the match number 64 of the Pro Kabaddi League Season 7, Bengal Warriors will lock horns with Tamil Thalaivas at Thyagraj Indoor Stadium in New Delhi on Thursday (August 29).Tamil Thalaivas would be aiming to register a win against Bengal Warriors in their first and last match of Delhi-leg. After losing their previous match against U Mumba, Thalaivas would be looking for a fresh start. Thalaivas ended the Ahmedabad leg of the tournament with a win over hosts Gujarat Fortunegiants but their recent form hasn't been impressive.
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 64वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच यह मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। टीम के प्रदर्शन की बात करे तो कप्तान मनिंदर सिंह की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, वहीं बात करें तमिल थलाइवाज की तो दिल्ली लेग में थलाइवाज का ये पहला मुकाबला होगा टीम के सातवें सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो सितारों से सजी टीम ने उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है, स्टार रेडर राहुल चौधरी और स्टार डिफेंडर मंजित छिल्लर ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी टीम को अच्छे परिणाम नहीं मिल पाए है।
#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #TamilThalaivas #MatchPreview